कन्नौज:जिले में तीन और नए कोरोना मरीजों के पॉजिटिव मामले आने के बाद हड़कंप मच गया है. यह सभी एक ही परिवार से हैं. जो आगरा के पास अस्पताल से इलाज करा कर लौटे थे. तीनों लोगों को सीएचसी तिर्वा में बनाए गए कोविड-19 हॉस्पिटल में क्वारंटाइन कराया गया है. तो वहीं बहादुरपुर गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. साथ ही पूरे गांव को किया सील करने के बाद अब गांव में सैनिटाइज की प्रक्रिया कराई जा रही. इसके आलावा विशुनगढ़ और सौरिख का मुख्य मार्ग भी सील कर दिया गया है. साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया है.
आपको बताते दें कि कन्नौज विशुनगढ़ के बहादुरपुर गांव निवासी युवक विशुनगढ़ के एक प्राथमिक विद्यालय से प्रधानाध्यापक के पद से रिटायर्ड हैं. दो अप्रैल को इनके सीने में दर्द उठा था. जिसके बाद परिजनों ने आगरा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां से छह अप्रैल को युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया. बाद में इसी हाॅस्पिटल का एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाया गया.
आगरा गए थे इलाज कराने
डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों की शिनाख्त की गई तो विशुनगढ़ निवासी युवक का भी नाम सामने आया. आगरा जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर 13 अप्रैल को एसडीएम छिबरामऊ गौरव शुक्ला ने युवक की जांच के निर्देश दिए. इसके बाद जिला अस्पताल में मरीज युवक, इनके दोनों बेटे, पत्नी और भतीजे के सैंपल जांच के लिए सैफई मेडिकल जांच के लिए भेज दिए गए.
बुधवार देर शाम को आई जांच रिपोर्ट में विशुनगढ़ निवासी युवक और दोनों बेटे कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. एक टीम को बहादुरपुर के लिए रवाना कर दिया गया है. साथ ही संक्रमित मिले तीनों लोगों को सीएचसी तिर्वा में बनाए गए कोविड-19 हॉस्पिटल में क्वारंटाइन किया गया है.
गांव सहित सौरिख-विशुनगढ़ मार्ग भी हुआ सील
जिला प्रशासन की जानकारी के बाद तीनों लोगों को सीएचसी तिर्वा में बनाए गए कोविड-19 हॉस्पिटल में क्वारंटीन कराया गया है. तो वहीं बहादुरपुर गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.साथ ही गांव के अंदर न तो कोई बाहर से आने दिया जाएगा और न ही गांव का कोई व्यक्ति कहीं भी बाहर जाएगा. इसके लिए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है.
इसके साथ ही विशुनगढ़ और सौरिख का मुख्य मार्ग भी सील कर दिया गया है. जिससे हर किसी पर कड़ी निगरानी की जाए. अब गांव को जाने वाला कोई रास्ता नहीं बचा है. जिससे कोई भी व्यक्ति गांव की सीमा में घुस सके या बाहर जा सके.
इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, आंकड़ा 748 पहुंचा
पिता और 2 पुत्रों सहित एक ही परिवार के 3 लोग संक्रमित
बहादुरपुर गांव में रहने वाले रिटायर्ड प्रधानाध्यापक और उनके दो बेटे कोरोना संक्रमित मिले हैं. तीनों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस तरह से अब कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हो गई है. जिला प्रशासन ने बहादुरपुर गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया है.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि युवक और इनके दो बेटों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पूरे गांव को सील कर दिया गया है, जिससे कि सभी की जांच कराई जा सके. साथ ही गांव को फिर से सैनिटाइज कराया जाएगा. पहले चरण में वह लोग होंगे जो इनके संपर्क में आए थे. बाद में अन्य लोगों की जांच भी की जाएगी.