कन्नौज:उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और कोहरे जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं कम विजिविलिटी होने के चलते सड़क हादसे भी बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति हालत गंभीर बनी हुई है.
घने कोहरे के कारण एक्सप्रेस-वे पर वाहन चलाना खतरनाक होता जा रहा है. एक्सप्रेस-वे पर 142 कट पर कोहरा अधिक होने की वजह से आगे जा रहे ट्रक से तेज रफ्तार कार टक्कर मारते हुए घुस गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को सैफई मेडिकल कॉलेज में रखवा दिया. जबकि घायल का मिनी पीजीईऊ में इलाज चल रहा है.