कन्नौज: घरों व दुकानों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंर्तजनपदीय गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने घेराबंदी कर गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से करीब 3 लाख रुपये के चोरी के जेवरात व नगदी बरामद की है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से एक बाइक, 315 बोर के तीन तमंचे और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
जानिए, क्या है पूरा मामला
जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंर्तजनपदीय गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस टीम ने धोबी घाट स्थित मंदिर के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखाना मोहल्ला निवासी बबलू उर्फ सबलू, धीरू उर्फ बाराती व तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के महेतपुरवा गांव निवासी विजय उर्फ आसू बताया है. एसपी प्रशांत कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए स्वाट, सर्विलांस समेत तिर्वा कोतवाली पुलिस को लगाया गया था.
बदमाशों के पास से यह माल किया बरामद