कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के गांधीनगर गांव में 27 जून को खाना खाने के बाद एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई संदिग्ध मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सीएमओ डॉ. विनोद कुमार के मुताबिक गांव में लगे हैंडपंप का दूषित पानी पीने से दो बच्चियों और महिला की मौत हुई थी. पानी की जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हुआ है. फिलहाल प्रशासन ने हैंडपंप के पानी पर रोक लगा दी है. पानी की टंकी से पीने के पानी की सप्लाई ग्रामीणों को दी जा रही है.
दरअसल, तालग्राम थाना क्षेत्र गांधीनगर मोहल्ला निवासी श्यामवीर के पिता राम नारायण, माता सोनावती, पत्नी पिंकी देवी, पुत्री रिया, रितिका की 27 जून की रात खाना खाने के बाद हालत बिगड़ गई थी. इलाज के दौरान रिया, रितिका की मौत हो गई थी. साथ ही परिवार की ही उमा की भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके अलावा दर्जनों लोग बीमार पड़ गए थे. एक साथ हुई तीन मौतों के बाद डीएम ने मामले के जांच के आदेश दिए थे.