कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली पुलिस ने लॉटरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग के तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को ठगों के पास से 2,911 एक्टिव सिम, 11 स्मार्ट फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस को ठगों के पास 44 फर्जी आधार कार्ड भी मिले है. पकड़े गए शातिर बिना आईडी के सिम दिलाने का काम करते थे. पुलिस बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी है.
छिबरामऊ कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर फर्रुखाबाद रोड इंद्रा आवास कॉलोनी में मंगलवार को छापामार अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने लोगों को लॉटरी का झांसा देकर ठगी, फर्जी आधार कार्ड से सिम दिलाने वाले गिरोह के तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में ठगों ने अपना नाम छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के इंद्रा आवास कॉलोनी निवासी आशीष गुप्ता, राजीव गुप्ता और पवन शर्मा बताया है.