कन्नौज:जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव स्थित गंग नहर में गर्मी से छुटकारा पाने के स्नान करने गए तीन भाई डूब गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दो भाईयों को सकुशल बाहर निकाल लिया. लेकिन एक भाई पानी में लापता हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में सर्च अभियान चलाया. काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लगा. अंधेरा होने की वजह से पुलिस ने सर्च अभियान रोक दिया. बताया जा रहा है कि तीनों भाई फेरी लगाने का काम करते है.
जानकारी के अनुसार कानपुर कन्नौज के बेकनगंज निवासी कैश, सैफ और सुहैल वर्तमान समय में इटावा जिले में रहते है. तीनों भाई आटो से आसपास के जनपदों में फेरी लगाकर परिवार का पेट पालते है. शनिवार को तीनों भाई जिले के सौरिख कस्बा में आटो से फेरी लगाने आए थे. गर्मी से निजात पाने के लिए तीनों भाई मिर्जापुर गांव स्थित गंग नहर में नहाने के लिए उतर गए. नहाने के दौरान तेज बहाव के चलते सैफ डूब गया. उसको बचाने के प्रयास में दोनों भाई भी डूब गए.