उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जातिसूचक शब्द लिखने पर तीन बाइकों का हुआ चालान

वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखे होने के चलते कन्नौज पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जातिसूचक शब्द लिखी हुई तीन बाइकों का ऑनलाइन चालान काटा गया. इस दौरान तीनों बाइक सवारों से 39 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया.

वाहनों पर जातिसूचक शब्द.
वाहनों पर जातिसूचक शब्द.

By

Published : Jan 8, 2021, 8:35 PM IST

कन्नौजः वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखवाने वाले वाहनों के खिलाफ कन्नौज पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जातिसूचक लिखी हुई तीन बाइकों का सरायमीरा चौकी प्रभारी कमल भाटी ऑनलाइन चालान काटा. इस दौरान तीनों बाइक सवारों से 39 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया. एक बाइक का 13 सौ रुपये का चालान काटा. किसी में सेंगर तो किसी में राजपूत लिखा हुआ था. जिले में पहला जातिसूचक शब्द पर चालान होते ही वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया.

क्या है पूरा मामला

गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द जैसे ब्राह्मण, राजपूत, यादव, जाट आदि लिखवाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. रोक के बाद पुलिस वाहन मालिकों का चालान काटकर सबक सिखाने में जुटी है. शुक्रवार को सरायमीरा चौकी प्रभारी कमल भाटी ने तिर्वा क्रॉसिंग इलाके में जाति सूचक शब्द लिखा होने पर पहला चालान काटा. उन्होंने बाइक सवार का ऑनलाइन 13 सौ रुपये का चालान काटा. इसके बाद दो अन्य बाइकों पर जाति सूचक शब्द लिखे मिलने पर उनका भी ऑनलाइन चालान कर जुर्माना वसूल किया गया. गाड़ियों में जातिसूचक शब्द लिखने होने पर पुलिसिया कार्रवाई से वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने टाइटल लिखे वाहनों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. ट्रैफिक नियमों के मुताबिक गाड़ी में जाति सूचक टाइटल लिखवाना गैरकानूनी है.

एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि वाहनों पर जाति सूचक शब्द लिखे पाए जाने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. वाहन पर जाति सूचक शब्द लिखा मिलने पर चालान और सीज की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details