कन्नौजः अवैध असलहा बनाकर दूसरे जनपदों में बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. हथियारों की डिलीवरी देेने आए तीन तस्करों को स्वाट टीम और कोतवाली टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को तस्करों के घर से हथियार बनाने के उपकरण और बड़ी मात्रा में अवैध हथियार मिले है. बताया जा रहा है कि महिलाओं ने पुलिस से नोकझोंक कर तस्करों को छुड़ाने की कोशिश की.
सदर कोतवाली टीम व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से पाल चौराहे के पास घेराबंदी तीन असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तीनों तस्कर औरैया से आए कुछ लोगों को असलहा देने आए थे. पकड़े गए तस्कर तीनों भाई बताए जा रहे हैं.