उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः डिलीवरी देने आए तीन अंतरराज्यीय असलहा तस्कर गिरफ्तार - असलहा तस्करी के तीन आरोपी गिरफ्तार

यूपी के कन्नौज जिले में अवैध असलहा बनाकर बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को तस्करों के घर से हथियार बनाने के उपकरण और बड़ी मात्रा में अवैध हथियार मिले हैं. बताया जा रहा है कि महिलाओं ने पुलिस से नोकझोंक कर तस्करों को छुड़ाने की कोशिश की.

अवैध हथियार की सप्लाई करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार
अवैध हथियार की सप्लाई करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 10, 2020, 4:33 PM IST

कन्नौजः अवैध असलहा बनाकर दूसरे जनपदों में बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. हथियारों की डिलीवरी देेने आए तीन तस्करों को स्वाट टीम और कोतवाली टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को तस्करों के घर से हथियार बनाने के उपकरण और बड़ी मात्रा में अवैध हथियार मिले है. बताया जा रहा है कि महिलाओं ने पुलिस से नोकझोंक कर तस्करों को छुड़ाने की कोशिश की.

सदर कोतवाली टीम व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से पाल चौराहे के पास घेराबंदी तीन असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तीनों तस्कर औरैया से आए कुछ लोगों को असलहा देने आए थे. पकड़े गए तस्कर तीनों भाई बताए जा रहे हैं.

पूछताछ के आधार पर जब पुलिस ने बछज्जापुर गांव स्थित तस्करों के घर छापा मारा तो अवैध असलहा की फैक्ट्री चलती मिली. पुलिस ने मौके से 20 तैयार अवैध असलहा और हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किए.

तस्करों ने टीम पर फायरिंग कर भागने की भी कोशिश की. तस्कर असलहा बनाकर आसपास के जिलों के अलावा मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में भी सप्लाई करते थे. पुलिस तस्करों से पूछताछ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details