उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली - कन्नौज पुलिस

कन्नौज में एक युवक बैंक से दो लाख रुपये निकालकर घर जा रहा था. तभी 3 बदमाशों ने उसको गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पैसों के लिए मारी गोली
पैसों के लिए मारी गोली

By

Published : Jun 25, 2021, 10:27 PM IST

कन्नौज:सौरिख थाना क्षेत्र के बिजनौरा गांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से ट्रैक्टर खरीदने के लिए दो लाख रुपये निकाल कर जा रहे युवक साधू सिंह को बाइक सवार तीन आरोपियों ने गोली मार दी. साथ ही आरोपी नगदी लेकर फरार हो गए. घायल अवस्था में पीड़ित ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव : पहले जिसे पार्टी से निकाला अब उसी पर बीजेपी ने लगाया दांव

यह है पूरा मामला

सौरिख थाना के सकरावा चौकी क्षेत्र के मिश्राबाद गांव निवासी साधू सिंह (33) पुत्र राम सिंह शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से ट्रैक्टर खरीदने के लिए दो लाख रुपये निकालने आया था. रुपये निकाल कर साधू सिंह बाइक से वापस घर जा रहा था. जैसे ही वह मिश्राबाद गांव के स्थित प्रजापति चौराहा के पास सर्विस रोड पर पहुंचा, तभी मिश्राबाद के ही रहने वाले पीयूष पुत्र नजर सिंह, डंपी पुत्र जबर सिंह और रावेंद्र ने साधू सिंह से गाली गलौज करते हुए रुपये से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर गोली मारकर तीनों आरोपी रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए. गोली लगने के बाद घायल ने परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी. दिन दहाड़े लूट से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही सौरिख थाना, छिबरामऊ व तिर्वा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल से मामले की पूछताछ की. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है.

यह बोले एसपी

प्रशांत वर्मा ने बताया कि घायल जिन लोगों पर आरोप लगा रहा है, उनसे उसकी पुरानी रंजिश चल रही है. एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details