कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र की सिकंदरपुर चौकी से थोड़ी दूरी पर बुधवार रात बेखौफ बदमाशों ने एटीएम से चोरी करने का प्रयास किया. चोरों ने कैश विंडो तोड़कर रुपए निकालने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे. मामले की जानकारी होने पर सीओ छिबरामऊ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत सिंकदरपुर चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर एक प्राइवेट बैंक का एटीएम लगा है. बुधवार रात चोरों ने एटीएम मशीन को तोड़कर उसे लूटने का प्रयास किया. एटीएम की कैश विंडो न टूटने की वजह से चोर वारदात को अंजाम नहीं दे सके. काफी प्रयास के बाद भी जब कैश विंडो नहीं टूटी तो चोर मौके से भाग निकले.
कैश विंडो नहीं तोड़ पाए चोर