उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलेक्ट्रॉनिक दुकान का ताला तोड़कर 3 लाख की चोरी - कन्नौज न्यूज

कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़कर करीब तीन लाख रुपये का सामान चुरा ले गए. पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस चोरों की छानबीन में जुटी है.

इलेक्ट्रानिक दुकान में हुई चोरी.
इलेक्ट्रानिक दुकान में हुई चोरी.

By

Published : Jan 13, 2021, 2:19 PM IST

कन्नौज : सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर पनवारा चौकी से चंद कदम दूरी पर चोरों ने एक दुकान को निशाना बना लिया. चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर करीब तीन लाख रुपये का सामान पार कर दिया. सुबह होने पर आसपास के दुकानदारों ने दुकान मालिक को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे दुकानदार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बीते रविवार को भी चोरों ने बैंक में चोरी करने का प्रयास किया था.

जानिए, क्या है पूरा मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर पनवारा गांव निवासी सूर्य प्रकाश दुबे की पुलिस चौकी के पास जीटी रोड स्थित एक इलेक्ट्रानिक की दुकान है. बीते मंगलवार की रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर करीब तीन लाख रुपये के इलेक्ट्रानिक उपकरण चोरी कर लिए. बुधवार को सुबह जब दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें खोलने के लिए पहुंचे, तो शटर टूटा देख दुकान मालिक को जानकारी दी. दुकान मालिक ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

रविवार को बैंक में किया था चोरी का प्रयास

बता दें कि बीते रविवार की रात जलालपुर चौकी के पास स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की खिड़की तोड़कर चोरों ने चोरी का प्रयास किया था. सिक्योरिटी सिस्टम होने की वजह चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details