उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: तीन घरों में हुआ ये काम, सुबह देखा तो रह गए भौंचक

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में चोरों का आतंक देखने को मिला है. तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक साथ तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि चोरों ने करीब 15 लाख रुपये का माल साफ कर दिया है.

theft in kannauj
कन्नौज में एक साथ तीन घरों में चोरी.

By

Published : Nov 6, 2020, 7:49 PM IST

कन्नौज:तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ बदमाश ने जमकर तांडव मचाया. बदमाशों ने एक के बाद एक तीन घरों में चोरी की. सुबह लोगों को चोरी की जानकारी हुई. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने पीड़ितों से पूछताछ कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

चोरों ने तीनों घरों से करीब 15 लाख रुपये का माल साफ कर दिया. एक साथ तीन घरों में हुई चोरी ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मोहल्लेवासियों ने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है. चोरी की वारदात से लोगों में दहशत है.

क्या है मामला
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में बीते गुरुवार की रात रानी अवंतीबाई मोहल्ले में चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों के ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सुबह होने पर मकान मालिकों ने घर का बिखरा सामान देखा तो उनके होश उड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही तिर्वा कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने सभी पीड़ितों से घटना की जानकारी ली. फॉरेसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्यों को एकत्र किया.

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
चोरों ने सबसे पहले रानी अवंतीबाई मोहल्ला निवासी फौज में तैनात अनुज यादव के घर को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी कल्पना यादव करवा चौथ के पर्व पर अपने पैतृक गांव बनियानपुरवा गई थी. तभी चोरों ने उनके घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने उनके घर से पांच लाख की नकदी और लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिए.

इसके बाद चोरों ने पास में बने रामबरन पुत्र चंद्रशेखर के घर पर धावा बोला. रामबरन भारतीय सेना में तैनात हैं. वे इटावा के रहने वाले हैं. वर्तमान समय में अपनी ससुराल में किराए पर मकान लेकर रहते हैं. चोरों ने इनके यहां से 15 हजार नकद और जेवर सहित चार लाख का माल साफ कर दिया. इसके बाद चोरों ने अधिवक्ता कौशलेंद्र प्रताप पुत्र रामपाल के घर का ताला तोड़कर करीब 10 लाख रुपये चुरा लिए. अधिवक्ता भी अपने घर में ताला डालकर अपने पैतृक गांव सौरिख थाना क्षेत्र के खड़कपुर गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details