उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने 3 घरों में बोला धावा, नगदी समेत लाखों के जेवरात किए पार

कन्नौज में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सदर कोतवाली क्षेत्र के जेवा गांव में चोरों ने एक साथ 3 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यहां चोरों ने तीनों घरों से नगदी समेत लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए.

चोरी.
चोरी.

By

Published : Dec 8, 2021, 12:10 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 12:19 PM IST

कन्नौज:सर्द मौसम में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सदर कोतवाली क्षेत्र के जेवा गांव में चोरों ने एक साथ 3 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. यहां चोरों ने तीनों घरों से नगदी समेत लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए. वहीं, सुबह होने पर पीड़ितों को घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एक साथ 3 घरों में हुई चोरी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

ये है मामला

सदर कोतवाली के अंतर्गत जलालपुर चौकी क्षेत्र के जेवा गांव में बीती रात चोरों ने 3 घरों पर धावा बोलकर नगदी व जेवर लेकर फरार हो गए. चोरों ने गांव निवासी श्रवण कुमार के घर में घुसकर 60 हजार रुपये की नगदी पार कर दी. इसके बाद चोरों ने रामनरेश के घर से 2.17 लाख रुपये की नगदी व एक सोने की लर चोरी कर ली. इसके बाद चोरों ने रामबाबू के घर को अपना निशाना बनाया. यहां से चोरों ने एक लाख रुपये जेवरात व 70 हजार रुपये की नगदी पार कर दी.

बुधवार की सुबह उठने पर घर का सामान बिखरा देख होश उड़ गए. पीड़ितों ने आनन-फानन में 112 डायल पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. एक साथ तीन घरों में हुई चोरी से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है.

जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं

सर्दी के मौसम की शुरूआत के साथ ही जिलों में चोरी की वारदातें बढ़ने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बीते रविवार की रात चोरों ने तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के नथापुर्वा गांव में एक साथ 4 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. यहां से चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए थे. इसके अलावा चोरों ने सदर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित मंडी समिति के सामने एक ही स्थान पर लगातार 3 दिनों तक चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

इसे भी पढे़ं-नौकर को बंधक बनाकर नकाबपोश बदमाशों ने अधिवक्ता के घर से लूटे लाखों रुपये...

Last Updated : Dec 8, 2021, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details