उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी में गया था परिवार, चोरों ने घर से उड़ाए जेवर - कन्नौज की चोरी की खबर

यूपी के कन्नौज में चोरों ने एक मकान में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना के वक्त पूरा परिवार शादी समारोह में गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की.

कन्नौज में चोरी
कन्नौज में चोरी

By

Published : Dec 11, 2020, 3:56 PM IST

कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के कालिका नगर मोहल्ला में सूने पड़े मकान को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने मकान का ताला तोड़कर करीब दो लाख रुपये के जेवरात और 10 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था. सुबह आने पर मकान मालिक को चोरी होने की जानकारी मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल की.

शादी समारोह में गया था परिवार

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के कालिका नगर मोहल्ला निवासी राघवेंद्र कुमार बुधवार की रात परिवार के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के जसोदा गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए थे. सुनसान मकान देखकर चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने घर में घुसकर अलमारी में रखे करीब दो लाख रुपये के जेवर और 10 हजार की नकदी पार कर दी. गुरुवार सुबह आने पर मकान में बिखरा सामान देखकर रावेंद्र के होश उड़ गए. उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की.

चोरों को पकड़ने के लिए लगाई गई टीम

कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. टीम चोरों की तलाश कर रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details