उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरों ने अलमारी में रखे आठ लाख रुपये किए पार - जामा मस्जिद के पास घर में चोरी

यूपी के कन्नौज में चोरों ने एक घर की अलमारी में रखे 8 लाख रुपये चुरा ले गए. सूचना मिलते ही एएसपी, सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौज में आठ लाख की चोरी
कन्नौज में आठ लाख की चोरी.

By

Published : Jan 6, 2021, 10:57 PM IST

कन्नौजः जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तिराहा स्थित जामा मस्जिद एक घर को चोरों ने निशाना बना लिया. चोरों ने अलमारी में रखी लाखों रुपये की नगदी पार कर दी. नींद से जागने पर मकान मालिक ने सेफ को खुला देखा तो उसके होश उड़ गए. पीड़ित ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही एएसपी, सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तिराहा स्थित जामा मस्जिद के सामने अनवार उर्फ अन्नू का घर है. बुधवार की तड़के चोरों ने घर में घुसकर कमरे में रखी अलमारी से करीब 7.68 लाख की नगदी पार कर दी. सेफ को खुला देखकर मकान मालिक के होश उड़ गए. आनन फानन में पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की.

उधर एएसपी विनोद कुमार, सीओ सिटी शिव प्रताप सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर पूछताछ की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देख मामले की जांच पड़ताल की. वहीं मामले की जांच कर रहे चौकी प्रभारी प्रेम सिंह राजपूत का कहना है कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है. मामले जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details