कन्नौज : सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज मोहल्ला में बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 35 हजार रुपये की नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात पार कर दिए. बताया जा रहा है, मकान मालिक पत्नी व बच्चों को कानपुर स्थित ससुराल लेने गया था. मकान का ताला टूटा देख लोगों ने पीड़ित के छोटे भाई को सूचना दी. भाई के घर चोरी की सूचना मिलते ही, छोटा भाई व अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए. पीड़ित के भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज मोहल्ला के मक्का वाली गली निवासी नादिर सिद्दीकी उर्फ लाला कानपुर स्थित अपनी ससुराल पत्नी व बच्चों को लेने गए थे. बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 35 हजार रुपये की नकदी, सोने का हार, झुमकी, तीन सोने की अंगूठी व पायल समेत अन्य सामान चोरी कर लिया. मंगलवार को पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देखा तो उनको कुछ शक हुआ. इसके बाद उन्होंने नादिर के हाजीगंज खुर्द मोहल्ला निवासी भाई मोहम्मद वसीम सिद्दीकी को फोन कर मामले की जानकारी दी.
सूचना मिलते ही भाई व अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए. घर के अंदर का बिखरा सामान देखकर परिजनों के होश उड़ गए. भाई ने फोन कर नादिर को घर में चोरी होने की जानकारी दी. चोरी होने की सूचना मिलते ही पीड़ित बच्चों व पत्नी के साथ कन्नौज के रवाना हो गया. साथ ही भाई ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की है.