उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: चोरों ने मंदिर के दानपात्र से उड़ाए 40 हजार रुपए, तलाश में जुटी पुलिस - कन्नौज समाचार

यूपी के कन्नौज में चोरों ने एक मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने बीती रात मंदिर के दानपात्र में रखे लगभग 40 हजार रुपये चुरा ले गए. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

etv bharat
मंदिर में चोरी.

By

Published : Dec 9, 2019, 10:41 PM IST

कन्नौज:जनपद में रविवार की देर रात चोरों ने शहर के प्राचीन श्री अंबिका पथवारी देवी एवं श्री बांकेबिहारी जी भूड़ा मंदिर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुजारी को देखने पर चोर भाग निकले. पुजारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जांच के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

मंदिर के दानपात्र से चोरी.
  • घटना कन्नौज के प्राचीन श्री अंबिका पथवारी देवी एवं श्री बांकेबिहारी जी भूड़ा मंदिर की है.
  • यहां बीती रात चोरों ने दानपात्र का ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया.
  • इस दौरान चोरों ने दानपात्र से हजारों रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर लिया.
  • मंदिर में आहट लगने की आवाज सुनकर जब पुजारी आदेश कुमार उर्फ मुन्ना ने नीचे देखा तो चोर दूसरे मंदिर का ताला काट रहे थे, जिस पर पुजारी ने आवाज दी, जिससे चोर बीच में भी भाग खड़े हुए.
  • पुजारी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी.
  • पुजारी ने मंदिर के दानपात्र से लगभग 40 हजार रुपये की चोरी बताया है.

चोरी करने से पहले चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए थे. उनका कहना था कि मंदिर में सोने और चांदी के भगवान के आभूषण हैं, लेकिन चोर उनको नहीं ले जा सके. पुजारी की सूचना के बाद पुलिस अब जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details