उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर मुंबई से आए यात्रियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग - kannauj today news

उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बांद्रा-लखनऊ एक्सप्रेस के यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई. स्कैनिंग में चार यात्रियों का तापमान 99 डिग्री से ज्यादा आया, जिनकों डॉक्टरों ने घर पर ही रहने की सलाह दी.

thermal screening of passengers from mumbai in kannauj railway station
बांद्रा से कन्नौज पहुंचे लोगों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग

By

Published : Mar 23, 2020, 2:14 PM IST

कन्नौज: मुंबई के बांद्रा से चलनेवाली बांद्रा-लखनऊ एक्सप्रेस के कन्नौज स्टेशन पर पहुंचने सूचना पहले ही रेल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को दे दी थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम स्टेशन पहुंच गई. वहीं ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर रुकी, वैसे ही लगभग ढाई हजार लोग अकेले कन्नौज स्टेशन पर ही उतरे पड़े. जिनकी एक-एक कर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई.

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर मुंबई से आए यात्रियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग
देश भर में अलग-अलग ट्रेनों में कोराना वायरस से संक्रमित 12 लोगों के मिलने के बाद महाराष्ट्र और दिल्ली से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों को स्क्रीनिंग के बाद ही स्टेशन से बाहर भेजने के सरकार ने निर्देश जारी किए हैं. जिसको लेकर कन्नौज रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या-19021 बांद्रा-लखनऊ एक्सप्रेस के आते ही यात्रियों की जांच कराने के लिए एसीएमओ डॉ. के के राय सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. रेलवे स्टेशन पर करीब ढाई हजार यात्रियों के उतरने से स्टेशन पर अफरा- तफरी का माहौल बन गया. कुछ यात्रियों ने प्लेटफार्म बदलकर जाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें आरपीएफ ने रोक लिया. जिसके बाद यात्रियों की लाइन लगाकर स्क्रीनिंग की गई.4 यात्रियों का निकला अधिक तापमानइस दौरान करीब 15 यात्रियों का तापमान ज्यादा मिला, जिन्हें स्टेशन पर रोक लिया गया. जिसके बाद उनकी दोबारा स्कैनिंग की गई, तब उनका तापमान कम हो गया. साथ ही दोबारा स्कैनिंग में केवल 4 मरीज आए, जिनका 99 डिग्री तापमान था. उनको यह दिशा निर्देश दिए गए कि वह 14 दिन तक बाहर न निकले और घर पर ही रहे. सात ही इस दौरान कोई परेशानी होती है तो उसकी सूचना अवश्य दें.

इसे भी पढ़ें:कोरोना वायरस जानवरों में पैदा करता था बीमारी, अब इंसानों में फैला रहा है संक्रमण

500 यात्री बिना स्क्रीनिंग ट्रेन से कूदकर भागे
महाराष्ट्र के बांद्रा से चलने वाली बांद्रा-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन के गुरसहायगंज स्टेशन पहुंचने से पहले ही यात्रियों को चेकिंग की जानकारी हुई, तो कुछ यात्रियों ने बोगी का वैक्यूम काट दिया और लगभग 500 यात्री ट्रेन से कूदकर भाग गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details