कन्नौज: मुंबई के बांद्रा से चलनेवाली बांद्रा-लखनऊ एक्सप्रेस के कन्नौज स्टेशन पर पहुंचने सूचना पहले ही रेल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को दे दी थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम स्टेशन पहुंच गई. वहीं ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर रुकी, वैसे ही लगभग ढाई हजार लोग अकेले कन्नौज स्टेशन पर ही उतरे पड़े. जिनकी एक-एक कर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई.
कोरोना का खौफ: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर मुंबई से आए यात्रियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग - kannauj today news
उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बांद्रा-लखनऊ एक्सप्रेस के यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई. स्कैनिंग में चार यात्रियों का तापमान 99 डिग्री से ज्यादा आया, जिनकों डॉक्टरों ने घर पर ही रहने की सलाह दी.
![कोरोना का खौफ: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर मुंबई से आए यात्रियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग thermal screening of passengers from mumbai in kannauj railway station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6512380-thumbnail-3x2-jkdsf---copy---copy.jpg)
बांद्रा से कन्नौज पहुंचे लोगों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर मुंबई से आए यात्रियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग
इसे भी पढ़ें:कोरोना वायरस जानवरों में पैदा करता था बीमारी, अब इंसानों में फैला रहा है संक्रमण
500 यात्री बिना स्क्रीनिंग ट्रेन से कूदकर भागे
महाराष्ट्र के बांद्रा से चलने वाली बांद्रा-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन के गुरसहायगंज स्टेशन पहुंचने से पहले ही यात्रियों को चेकिंग की जानकारी हुई, तो कुछ यात्रियों ने बोगी का वैक्यूम काट दिया और लगभग 500 यात्री ट्रेन से कूदकर भाग गए.