उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: चोरों ने चार दुकानों के तोड़े ताले, दो दुकानों में की चोरी - कन्नौज में चोरी का मामला

यूपी के कन्नौज में बुधवार की रात चोरों ने चार दुकानों के ताला तोड़े. इस दौरान चोर दो दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने में सफल भी रहे. एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

चोरी की वारदात
चोरी की वारदात

By

Published : Feb 18, 2021, 10:04 PM IST

कन्नौज: इत्रनगरी में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है. लगातार दूसरे दिन भी सरायमीरा चौकी से चंद कदम दूरी पर चोरों ने चार दुकानों को निशाना बना लिया. जिसमें दो दुकानों में चोरी करने में सफल रहे. चोरी की घटना की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी पाकर कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने चोरों की तलाश तेज कर दी है.

यह है पूरा मामला
बीती रात सदर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत सरायमीरा चौकी से महज सौ कदम की दूरी पर चोरों ने सबसे पहले सरायगली मोहल्ला निवासी कमाल की रेडीमेड की दुकान का ताला तोड़ा, लेकिन चोर चोरी करने में सफल नहीं हो सके. इसके बाद चोर ने दूसरे फ्लोर पर मढ़हारपुर निवासी आमिर की मोनू टेलीकॉम की दुकान का ताला तोड़ा. यहां पर भी चोर वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे. इसके बाद चोरों ने अंधामोड़ स्थित कुलेश की जनरल स्टोर का ताला तोड़कर करीब चार हजार की नगदी पार कर दी. इसके बाद पास की ही शिवनाथ प्रजापति की हार्डवेयर की दुकान का ताला तोड़ा. यहां भी चोरों ने गोलक में रखी पांच हजार की नगदी पार कर दी. गुरुवार की सुबह दुकान मालिकों को घटना की जानकारी हो सकी. पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विकास राय, सरायमीरा चौकी प्रभारी कमल भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

एक माह पहले हुई थी मंदिर में चोरी
करीब एक माह पहले चोरों में स्टेशन रोड स्थित श्रीराम मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र से हजारों रुपये की नगदी पार कर दी थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर चोरी का फर्जी खुलासा करने का भी आरोप लगाया था.

मकान में घुसकर की थी लाखों की चोरी
बीते मंगलवार की रात चोरों ने शहर के मुकरीटोला निवासी शमीम के घर में घुसकर करीब एक लाख रुपये की नगदी और डेढ़ लाख के जेवर पार कर दिए थे. फिलहाल पुलिस लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details