कन्नौज:सर्द मौसम शुरू होते ही जिले में चोरी की वारदातें बढ़ने लगी है. बैखौफ चोरों ने पुलिस चौकी से मजह दो सौ मीटर की दूरी पर दो जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. चोरों ने ढाबे में घुसकर मोबाइल फोन समेत 25 हजार रुपये की नकदी पार कर दी. ढाबा में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. दूसरी घटना को अंजाम चोरों ने रामलीला के कलाकारों के मोबाइल व नकदी पार कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. एक दिन पहले भी चोरों ने कोतवाली के पास घर का ताला तोड़कर करीब छह लाख के जेवरात पार कर दिए थे.
मौसम में बदलाव के साथ चोर भी सक्रिय हो गए. आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही है. पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर कस्बा निवासी कमल कुमार का पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी पर जीटी रोड स्थित श्री विश्वकर्मा स्वीट्स एंड बैकर्स के नाम से ढाबा है.
शुक्रवार रात चोरों ने ढाबे में घुसकर गोलक में रखी करीब 25 हजार रुपये व तीन एंड्राइड फोन पार कर दिए. इस दौरान ढाबा में लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई. वहीं दूसरी घटना चोरों ने कस्बे में चल रही रामलीला में दी. यहां पर चोरों ने रामलीला में राम का पात्र कर रहे पवन तिवारी, कॉमेडियन अंकुर मिश्रा, तबला बाधक विपिन सिंह, अभिषेक त्रिपाठी व मंडलाधीश अनिल त्रिपाठी का मोबाइल व नकदी पार कर दी. सुबह होने पर लोगों को चोरी होने की जानकारी हो सकी. आनन-फानन में पीड़ितों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.