उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाबू और ग्राम विकास अधिकारी के घर में चोरी, ग्रामीणों में दहशत - तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव

कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने उमर्दा ब्लॉक में तैनात बाबू और ग्राम विकास अधिकारी के घर का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नकदी और अन्य सामान पार कर दिया.

घर में चोरी
घर में चोरी

By

Published : Apr 11, 2021, 9:46 PM IST

कन्नौज : तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में रह रहे उमर्दा ब्लॉक में तैनात बाबू और ग्राम विकास अधिकारी के घर को चोरों ने निशाना बना लिया. चोरों ने ताला तोड़कर हजारों रुपये की नकदी और अन्य सामान पार कर दिया. मकान मालिकिन के वापस आने पर चोरी की जानकारी हो सकी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एक साथ दो घरों में हुई चोरी से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी प्रतिभा पत्नी नरेंद्र वर्मा उमर्दा ब्लॉक में बाबू के पद पर तैनात हैं. उनके ही घर पर ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र पुत्र शिवनाथ भी किराए पर रहते हैं. बीते शनिवार को प्रतिभा घर में ताला लगाकर किसी काम से कानपुर गई थी. बीती रात चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर सेफ में रखी हजारों रुपए की नकदी व अन्य सामान पार कर दिया. उसके बाद चोरों ने ग्राम विकास अधिकारी के घर का ताला तोड़कर सेफ में रखे 48 हजार रुपये और अन्य सामान चुरा लिया.

इसे भी पढे़ं-इलाज के अभाव में मरीज तोड़ रहे दम और सरकार मना रही उत्सवः अजय कुमार

रविवार को वापस लौटने पर घर का ताला टूटा देख प्रतिभा के होश उड़ गए. पीड़िता ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ करने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पीड़िता ने बताया कि वह कानपुर काम से गई थी. रात को चोरों ने उसके और किराएदार ग्राम विकास अधिकारी के घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details