कन्नौज:थाना इंदरगढ़ से 100 मीटर दूरी पर स्थित सचिन मोबाइल की दुकान से चोरों ने लाखों रुपये के मोबाइल और नकदी पार कर दिए. रोज की तरह दुकानदार अपनी दुकान बंद कर शाम को घर चला गया. सोमवार की रात चोरों ने दीवार में पीछे सेध लगाकर लाखों के मोबाइल सहित नगदी उठा ले गए.
कन्नौज: पुलिस थाने से 100 मीटर दूर मोबाइल शोरूम से लाखों का माल पार - kannauj hindi news
यूपी के कन्नौज में इंदरगढ़ थाने के पास एक मोबाइल की दुकान की दीवार में पीछे से सेंध लगाकर लाखों रुपये के मोबाइल सहित नकदी चोर चुरा ले गए. शातिर चोरों ने चोरी करने से पहले दुकान में लगे सीसीटीवी के तार काट दिए.
पीड़ित का कहना है जैसे ही मंगलवार की सुबह उसने दुकान का शटर खोलकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था. नौ हजार की नकदी, करीब चार लाख कीमत के मोबाइल चोरों ने पार कर दिए हैं. इसके अलावा एक लैपटॉप और सीसीटीवी कैमरे को उखाड़ ले गए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
कुछ महीने पहले यहां मोहन तिवारी की किराने की दुकान में सेंध लगाकर हजारों रुपये की चोरी भी हुई थी. इसी महीने में जगतापुर में संजू राठौर की दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नगदी चोरों ने पार कर दिए थे. पुलिस का कहना है कि इंदरगढ़ पुलिस बराबर गश्त करती रहती है.