कन्नौज:जिले तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के खैरनगर रोड स्थित तिर्वागंज में एक मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले मां काली की प्रतिमा के आगे हाथ जोड़कर सिर झुकाकर प्रणाम किया और चोरी की माफी मांगी. इसके बाद चोरों ने देवी की प्रतिमा के आभूषण और दान पेटिका से नगदी चोरी कर फरार हो गए. मंदिर के प्रबंधक ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी है. चोरी की यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के खैरनगर रोड पर तिर्वागंज मोहल्ला में मां काली महादेव जी अक्षय मंदिर है. मंदिर की देखरेख प्रबंधक अजय कुमार चतुर्वेदी करते है. बीते 23 जनवरी की रात तीन चोर मंदिर में चोरी करने की नियत से दाखिल हुए. चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसे. चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले काली मां की प्रतिमा को हाथ जोड़कर प्रणाम किया और दोनों हाथ जोड़कर चोरी के लिए क्षमा मांगी. उसके बाद चोरों ने मूर्ति पर चढ़े आभूषण चोरी कर लिए. चोरों ने दानपात्र में पड़ी नगदी भी चोरी कर ले गए. चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जब घटना के दूसरे दिन मंदिर के प्रबंधक अजय चतुर्वेदी ने गेट खुला देखा तब चोरी होने की जानकारी हो सकी.