उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में नहीं थम रही चोरी, पूर्व प्रधान के घर से 70 लाख का माल पार - theft in saurikh former pradhan house

यूपी के कन्नौज में चोरों ने रविवार की रात एक पूर्व प्रधान के घर को निशाना बनाया. चोर नकदी समेत करीब 70 लाख रुपये से ज्यादा का माल चोरी कर ले गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कन्नौज में चोरी.
कन्नौज में चोरी.

By

Published : Jul 12, 2021, 4:56 PM IST

कन्नौज: जिले में चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं. जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के सरदापुर गांव में चोरों ने बीते रविवार की रात पूर्व प्रधान के घर को निशाना बनाया. चोरों ने घर में घुसकर करीब 15 लाख रुपये की नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात पार कर दिए. सोमवार की सुबह उठने पर घर का सामान बिखरा देखा, जिसके बाद परिजनों को चोरी की जानकारी हो सकी. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच पड़ताल की.

पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सौरिख थाना में तहरीर दी है. बताया जा रहा है कि चोर नकदी समेत करीब 70 लाख रुपये से ज्यादा का माल चोरी कर ले गए हैं. सौरिख थाना क्षेत्र के सरदापुर गांव निवासी पूर्व प्रधान लईक अली पुत्र हाजी बफात अली के घर बीती रात चोरों ने घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. घटना के वक्त परिवार के सभी लोग अपने-अपने कमरों में सो रहे थे. चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले सभी के कमरों को बाहर से बंद कर दिया.

बताया जा रहा है कि चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर करीब 15 लाख रुपये की नकदी समेत करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात पार कर दिए. सोमवार की सुबह उठने पर कमरे का दरवाजा बंद होने पर पीड़ित के पुत्र ने कमरे के दूसरे दरवाजे से निकलकर सभी कमरों के गेट खोले. घर का सामान बिखरा व अलमारी का ताला टूटा देख परिजनों के होश उड़ गए.

पीड़ित परिवार ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही एएसपी डॉ. अरविंद कुमार के अलावा सौरिख पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की. साथ ही पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली. इलाके में इतनी बड़ी चोरी होने से हड़कंप मच गया है. पीड़ित ने सौरिख थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पढ़ें-बाइक सवार लुटेरों ने तहसील कर्मी का मोबाइल छीना, घटना सीसीटीवी में कैद

पढ़ें-टप्पेबाजों ने बैंक की लाइन में खड़े युवक के एक लाख रुपये उड़ाए


जिले में चोरी और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. बीते 22 जून को भी बाइक सवार लुटेरों ने जिले के तिर्वा कोतावाली क्षेत्र के ठठिया चौराहा स्थित स्टेट बैंक के पास तहसील कर्मी से मोबाइल छीन लिया था. वहीं बीते 15 जून को जिले के गुरसहायगंज कस्बे में टप्पेबाजी का मामला भी सामने आया था, जहां पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में रुपये जमा करने गए कोल्ड स्टोर कर्मी का झोला ब्लेड से काटकर टप्पेबाजों ने एक लाख रुपये की नकदी पार कर दी थी. गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में ही जनवरी माह में तिराहा स्थित जामा मस्जिद में एक घर को चोरों ने निशाना बनाया था. चोरों ने अलमारी में रखी लाखों रुपये की नकदी पार कर दी थी. जिले में लगातार हो रही चोरी-लूट और टप्पेबाजी की घटनाएं पुलिस प्रशासन के लिए एक चुनौती बनी हुई है, जिसको रोकने में पुलिस असफल नजर आ रही है.


पढ़ें-चोरों ने अलमारी में रखे आठ लाख रुपये किए पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details