कन्नौजः इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के रत्नापुर गांव में पत्नी के मायके से वापस न आने से दुखी एक युवक ने पेड़ लटककर आत्महत्या कर ली. शव को पेड़ से लटकता देख गांव में सनसनी फैल गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया. इसके बाद शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदी था.
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के रत्नापुर गांव निवासी बबलू (25) पुत्र राम बालक शराब का आदी था. शराब पीने के कारण घर में अक्सर लड़ाई होती रहती थी. पति की शराब की लत से परेशान पत्नी मायके चली गई थी. युवक कई बार पत्नी को वापस बुलाने का प्रयास कर चुका था. लेकिन वह नहीं आई. पत्नी के वापस न आने से दुखी युवक ने शुक्रवार को पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.