उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: संकट मोचन हनुमान पर नहीं हुआ चक्रवाती तूफान का असर, लोग मान रहे चमत्कार - कन्नौज में भारी बारिश

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आए चक्रवाती तूफान और बारिश के कारण भारी तबाही हुई. वहीं ठठिया थाना क्षेत्र इलाके के सिखवापुर गांव में ग्रामीणों के अनुसार ईश्वरीय शक्ति देखने को मिली. भारी चक्रवाती तूफान के बीच भगवान हनुमान की मूर्ति को कोई क्षति नहीं पहुंची, जबकि पूरा मंदिर ढह गया.

heavy rain in kannauj
चक्रवाती तूफान के बीच खड़ी रही भगवान हनुमान की मूर्ति

By

Published : Jun 1, 2020, 7:20 AM IST

कन्नौज:जिले में शनिवार की दोपहर बाद आए चक्रवाती तूफान और बारिश व ओलावृष्टि से 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग गम्भीर रूप से घायल हुए. आंधी-तूफान के कारण सैकड़ों पेड़, बिजली के खम्भे उखड़ गए. कई मकान और दीवारें ढह गईं. इतना ही नहीं ओलावृष्टि और बारिश से हजारों बीघे में खड़ी फसल जलमग्न होकर बर्बाद हो गई.

इस दौरान संकट मोचन हनुमानजी के मंदिर में स्थापित मूर्ति को आंधी-तूफान से कोई नुकसान नहीं पहुंचा, जिसे ग्रामीण ईश्वरीय चमत्कार मान रहे हैं. दरअसल चक्रवाती तूफान के कारण जिले में भारी तबाही हुई. इसके बावजूद ठठिया थाना क्षेत्र इलाके के सिखवापुर गांव में स्थापित श्री संकट मोचन हनुमानजी मंदिर में स्थापित मूर्ति को कोई क्षति नहीं पहुंची.

ग्रामीणों के अनुसार चक्रवाती तूफान की वजह से इस मंदिर के ऊपर पेड़ और ओले गिरते रहे, मंदिर की दीवारें टूट गई. पूरे मंदिर की चहारदीवारी ढह गई. वहीं इस मंदिर में स्थापित हनुमानजी की मूर्ति को तूफानी हवाएं हिला तक न सकीं. ग्रामीणों की मानें तो यह ईश्वरीय शक्ति थी, जिस तूफान से सारा मंदिर ढह गया. उस तूफान से हनुमानजी की मूर्ति कोई नुकसान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें-यूपी के कन्नौज में चक्रवाती तूफान और ओलावृष्टि से 6 की मौत, 4 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details