कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आग से झुलसी विवाहिता की मौत हो गई. मामले को लेकर मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर बेटी को लड़का न होने पर रोज प्रताड़ित करने व आग लगाकर जिंदा जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बिकूपुर गांव का है. यहां अशोक दुबे ने अपनी पुत्री रुचि दुबे (28) की शादी साल 2017 को बिकूपुर गांव निवासी अंशुल के साथ की थी. यहां करीब 20 दिन पहले विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में आग की चपेट में आने से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई. शुक्रवार को विवाहिता की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने विवाहिता पर केरोसीन डालकर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें- RTI में खुलासा: यूपी में हर रोज तीन बेटियां हो रही लापता
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा, कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया.