उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: डांट के डर से प्रेमी जोड़े ने नहर में लगाई छलांग - कन्नौज पुलिस

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में परिजनों की डांट के डर से प्रेमी युगल ने नहर में छलांग लगा दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका. इस बारे में एसडीआरएफ टीम से मदद मांगी गई है. टीम के आने पर दोबारा सर्च अभियान चलाया जाएगा.

kannauj news
प्रेमी युगल ने नहर में लगाई छलांग.

By

Published : Sep 7, 2020, 9:38 AM IST

कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र में खड़िनी नहर किनारे प्रेमी के साथ बैठी युवती को उसके भाई ने देख लिया. डांट के डर से दोनों ने एक साथ नहर में छलांग लगा दी. मामले की जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की तलाश की लेकिन घंटों चले सर्च अभियान के बाद भी दोनों का पता नहीं चल सका. पुलिस ने दोनों की तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम से मदद मांगी है. लखनऊ से टीम आने के बाद दोबारा नहर में सर्च अभियान चलाया जाएगा.

मुख्य बातें-

  • नहर किनारे बैठे प्रेमी जोड़े को प्रेमिका के भाई ने देख लिया.
  • परिजनों के डांट की डर से प्रेमी जोड़े ने नहर में छलांग लगा दी.


सौरिख थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव की रहने वाली युवती का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. रविवार की देर शाम दोनों नहर के किनारे बैठे थे. तभी युवती के 16 वर्षीय भाई ने देख लिया. भाई ने परिजनों से शिकायत करने की बात कही. इस पर डांट के डर से दोनों ने नहर में छलांग लगा दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राधाकृष्ण ने तत्काल मामले की जानकारी अधिकारियों को दी. इसके बाद दो पुलिस टीमों को घटनास्थल पर रवाना किया गया.

दोनों टीमों ने नहर की दोनों पटरियों के किनारे युवती और युवक की तलाश शुरू कर दी, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका. एसडीआरएफ टीम आने के बाद दोबारा तलाश की जाएगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती और युवक की तलाश की जा रही है. पूरे मामले की छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

युवती के पिता ने युवक के खिलाफ दी तहरीर
वहीं युवती के पिता ने थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि गांव का ही एक युवक उसकी बेटी से बात कर रहा था. थोड़ी देर में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा. इसके बाद युवक ने नहर में छलांग दी. यह देखकर उसकी बेटी ने भी नहर मेंं छलांग लगा दी. बेटे ने घटना की जानकारी दी. उधर युवक के परिजन घर में ताला लगाकर मौके से भाग निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details