कन्नौजःठठिया थाना क्षेत्र के भुलभूलियापुर गांव के रिटायर फौजी कामता सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है. इसमें इन्होंने थाना ठठिया के थानेदार पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की.
रिटायर फौजी कामता सिंह ने बताया कि दो दिन पहले गांव के कुछ दबंगों ने बेटे पर हमला कर दिया था. इसकी शिकायत करने जब वह ठठिया थाने पहुंचे तो एसओ ने अभद्रता करते हुए थाने में ही बंधक बनाकर जमकर पिटाई की. उन्होंने अपने शरीर पर पिटाई के दौरान डंडों के निशान दिखाते हुए न्याय की मांग की.