उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोवंश की हत्या से गांव में तनाव, पुलिस तैनात

यूपी के कन्नौज जिले में मंगलवार को समुदाय विशेष के कुछ युवक गोवंश की हत्या कर भाग गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. चौकी प्रभारी ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

etv bharat
चोरी कर की गई गोवंश की हत्या

By

Published : Jan 5, 2021, 7:45 PM IST

कन्नौज: जिले की जलालपुर चौकी स्थित जेवां गांव में मंगलवार को समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने गोवंश की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी सिर और अन्य अवशेष खेत में फेंक कर भाग निकले. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. चौकी प्रभारी ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

जलालपुर चौकी अंर्तगत जेवां गांव का मामला है. मंगलवार को समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने गोवंश की हत्या कर दी. इसकी जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही जलालपुर चौकी प्रभारी राहुल शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कई संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए. तनाव देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है.

चोरी कर की गई गोवंश की हत्या
ग्रामीणों के मुताबिक गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति का गोवंश चोरी हो गया था. उस व्यक्ति के गोवंश की खंभे में बांधकर हत्या की गई. चौकी प्रभारी ने ग्रामाणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. साथ ही आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details