कन्नौजःजिले में बृहस्पतिवार को दिल्ली जा रही रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर होने से दस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यात्रियों को पुलिस ने आनन-फानन में मेडिकल काॉलेज में भर्ती कराया. बस के अन्य सवारियों को दूसरे वाहन से दिल्ली भेजा गया.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रोडवेज बस ट्रक से टकराई, 10 यात्री घायल
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में ड्राइवर को झपकी आने के बाद रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई. हादसे में बस में सवार दस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल यात्रियों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
हाईवे किनारे खड़े ट्रक में टकराई बस
जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के आलू मंडी कट के पास गुरुवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस खड़े ट्रक में ट्रक से टकरा गई. हादसे में 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही यूपीडा व ठठिया पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. अन्य सवारियों के दूसरे वाहनों ने से रवाना किया गया.
ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
रोडवेज बस आजमगढ़ से दिल्ली सवारियों के लेकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस से गुरुवार को जा रही थी. जैसे ही बस ठठिया थाना क्षेत्र के आलू मंडी कट के पास पहुंची. तभी ड्राइवर को झपकी आने से सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर होते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही यूपीडा कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. टीम ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. हादसे में दस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया. बाद में पुलिस ने अन्य सवारियों को दूसरे वाहनों से रवाना किया. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को साइड में कराया गया. घायलों का इलाज चल रहा है.