उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: कोरोना के खतरे को देखते हुए जमातियों के लिए बनाई गई अस्थायी जेल - कन्नौज में कोरोना का कहर

यूपी के कन्नौज में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जमातियों के लिए एक अस्थायी जेल बनाई गई है. जेल अधीक्षक ने सेंट जेवियर्स स्कूल का जायजा लिया और यहां की व्यवस्थाएं देखी.

कोरोना के खतरे को देखते हुए जमातियों के लिए बनाई गई अस्थायी जेल
कोरोना के खतरे को देखते हुए जमातियों के लिए बनाई गई अस्थायी जेल

By

Published : Apr 21, 2020, 11:38 AM IST

कन्नौज:जिले में शासन की तरफ से निर्देश दिए गए है कि जमातियों के लिए एक अस्थायी जेल बनाई जाए. जेल अधीक्षक विष्णुकांत मिश्रा ने जिला मुख्यालय पर स्थित सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज पुलिस लाइन रोड का निरीक्षण किया है. आला अधिकारियों के फैसले के बाद अब अस्थायी जेल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

शासन की तरफ से उठाया गया अहम कदम
जेल अधीक्षक विष्णुकांत ने इस स्कूल के कमरों को अस्थायी जेल बनाने के लिए यहां की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा. साथ ही साथ बैरक बनाने की संभावनाएं देखीं. जिले में रमजान त्योहार को मद्देनजर रखते हुए शासन की ओर से लगातार मस्जिदों और मदरसों में मिल रहे जमातियों को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है, ताकि रमजान के दौरान इन जमातियों से संक्रमण फैलने का खतरा न रहे.

रमजान के दौरान अगर जिले भर में कहीं भी जमातियों को पकड़ा जाता है, तो उसको इसी अस्थायी जेल में रखा जाएगा, ताकि जिला कारागार में बंद अन्य बंदी और कैदियों में कोरोना वायरस का संक्रमण न फैल सके.
-विष्णुकांत मिश्रा, जेल अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details