उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध वसूली से नाराज टेम्पो ड्राइवरों ने लगाया जाम

कन्नौज में नगर पालिका पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए टेम्पो चालकों ने चक्का जाम कर दिया. इससे जिले में कई जगह जाम लग गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया.

टेम्पो चालकों ने किया चक्का जाम
टेम्पो चालकों ने किया चक्का जाम

By

Published : Feb 1, 2021, 3:46 PM IST

कन्नौज:जिले में नगर पालिका पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए टेम्पो चालकों ने चक्का जाम कर दिया. चक्का जाम की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने चालकों को समझा-बुझाकर हड़ताल को खत्म कराया. कन्नौज-अरौल रूट पर चलने वाले टेम्पो चालकों ने पालिका पर तय रेट से अधिक रुपये वसूलने का आरोप लगाया है. हड़ताल से जीटी रोड पर जाम लग गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.

ये है पूरा मामला

अरौल और महादेवी गंगाघाट मार्ग पर टेम्पो चलते हैम. नगर पालिका कर्मी टेम्पो स्टैंड पर चालकों से वसूली करते हैं. सोमवार को टेम्पो चालकों ने नगर पालिका कर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए बहादुरपुर गांव के सामने जीटी रोड पर जाम लगा दिया. इस दौरान करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा. जाम की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने चालकों को समझा-बुझाकर शांत कराया. अवैध वसूली बंद कराने का आश्वासन मिलने के बाद चालकों ने हड़ताल समाप्त कर दी. इस दौरान जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने हड़ताल खत्म होने के बाद जाम को खुलवाया.

10 रुपये स्थान पर 50 रुपये की होती है वसूली

टेम्पो चालकों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका ने प्रतिदिन 10 रुपये का रेट निर्धारित किया हुआ है. इसके बाद भी पालिका कर्मी प्रति टेम्पो 50 रुपये की वसूली करते हैं. विरोध करने पर टेम्पो को स्टैंड पर खड़ा नहीं होने देते हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की वजह पूरे दिन 100 से 150 रुपये की बचत होती है. उसमें से 50 रुपये पालिका कर्मी ले लेते है. इससे घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details