कन्नौज: सदर तहसीलदार अरविंद कुमार पर कथित हमले में जांच चल रही है. तहसीलदार अरविंद कुमार की मेडिकल रिपोर्ट सदर कोतवाली पुलिस को मिल गई है. जांच रिपोर्ट में तहसीलदार अरविंद कुमार के कहीं भी फ्रैक्चर नहीं आया है. सभी चोटें मेडिकल रिपोर्ट में सामान्य बताई गई हैं. मेडिकल रिपोर्ट के बाद अब जांच अधिकारी सीओ सिटी लीगल एक्सपर्ट की सलाह लेंगे, जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
तहसीलदार की मेडिकल रिपोर्ट आई सामान्य
तहसीलदार की मेडिकल रिपोर्ट सामान्य है. गंभीर चोट का जिक्र रिपोर्ट में नहीं है. ऐसे में कुछ धाराओं में परिवर्तन की उम्मीद है. लीगल एक्सपर्ट से राय लेकर धाराओं का परीक्षण किया जाएगा. बयान होने के बाद गिरफ्तारी की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. फिर आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू होगी. जांच अधिकारी सीओ सिटी श्रीकांत प्रजापति का कहना है कि सांसद की गिरफ्तारी के लिए लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अनुमति मांगी जाएगी.