उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: तहसीलदार ने लगाया मारपीट का आरोप, भाजपा सांसद समेत 25 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज - fight between bjp leader and tehsildar

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में तहसीलदार और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई. तहसीलदार ने भाजपा सासंद सुब्रत पाठक सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.

fight between tehsildar and bjp leader
तहसीलदार और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट

By

Published : Apr 8, 2020, 8:05 AM IST

कन्नौज: तहसीलदार और भाजपाइयों के बीच मंगलवार की दोपहर हुए बवाल के बाद देर शाम सदर कोतवाली में सांसद समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. तहसीलदार सदर अरविंद कुमार ने तहरीर देते हुए भाजपा सासंद सुब्रत पाठक, सौरभ कटियार, सचिन शर्मा और शिवेंद्र सिंह के नाम एससीएसटी एक्ट समेत आईपीसी की 10 धाराओं के तहत मुकदमा पंजिकृत कराया है. वहीं 20 से 25 अज्ञात लोगों को भी एफआईआर में शामिल किया गया है.

सांसद ने फोन पर दी थी पीटने की धमकी
बता दें कि मंगलवार दोपहर में यह घटनाक्रम घटित हुआ था. इससे पहले ही तहसीलदार ने उच्चाधिकारियों को इस बात से अवगत करा दिया था कि सांसद द्वारा उन्हें पीटने की धमकी फोन पर दी जा चुकी थी. हालांकि जिला प्रशासन समय रहते उनकी सुरक्षा के प्रबंध नहीं कर सका और फिर मारपीट की घटना हो गई. उधर भाजपा के लोग भी तहसीलदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कर रहे हैं. उन्होंने तहसीलदार को सस्पेंड करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details