उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने किशोर की मौत

यूपी के कन्नौज जिले में एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी मामले में अभी कुछ भी बताने से बच रहे हैं. पुलिस जांच के बाद ही स्थित स्पष्ट होने की बात कह रही है.

संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने किशोर की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने किशोर की मौत

By

Published : Feb 10, 2021, 7:47 AM IST

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के भदौरियनपुरवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर को गोली लगने से मौत हो गई. किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ छिबरामऊ, सौरिख कोतवाली प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस को घटना स्थल पर 315 बोर का खाली कारतूस मिला है. पुलिस गोली लगने के कारणों की जांच में जुटी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह है पूरा मामला

सौरिख थाना क्षेत्र के अंर्तगत नादेमऊ चौकी क्षेत्र के भदौरियनपुरवा गांव निवासी कल्लू कठेरिया का 12 वर्षीय पुत्र सूरज मंगलवार की देर रात अपने घर के अंदर मौजूद था. इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में किसी ने फायर कर दी. गोली घर के अंदर दीवार में टकराकर सूरज के कनपटी में जा लगी. फायर की आवाज सुनकर परिजन दौड़ पड़े. जबतक परिजन कुछ समझ पाते सूरज की मौके पर ही मौत हो गई. गोली लगने से मौत की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया. आनन फानन में ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ छिबरामऊ शिवकुमार थापा, सौरिख थाना प्रभारी विजय बहादुर वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि सूरज चार भाइयों में दूसरे नंबर का था. सबसे बड़ा गुंजन (14) उसके बाद सूरज (12) , फिर अमन (9 ) व पवन (6) है.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से एक 315 बोर का खोखा मिला है. दीवार पर भी गोली लगने के निशान मिले हैं. परिजनों का आरोप है कि सूरज के गोली मारकर हत्या की गई है, जबकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मामले में अभी कुछ भी बताने से बच रहे हैं. पुलिस जांच के बाद ही स्थित स्पष्ट होने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details