कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में देर रात घर के बाहर टॉयलेट करने गई किशोरी घायल अवस्था में मक्का के खेत में पड़ी मिली, जिससे हड़कंप मच गया. किशोरी के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. परिजनों ने किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया.
परिजनों ने पास के ही रहने वाले एक युवक पर अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपी युवक को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति की 12 वर्षीय पुत्री मंगलवार की रात घर से बाहर टॉयलेट करने गई थी, जिसके बाद से वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गई. काफी देर तक जब किशोरी वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई. इस पर परिजनों ने किशोरी की रात में खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. बुधवार की सुबह किशोरी मक्का के खेत में घायल अवस्था में पड़ी मिली, जिससे हड़कंप मच गया. किशोरी के शरीर और सिर पर चोट के निशान मिले हैं. परिजनों ने आनन फानन में किशोरी को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें:कभी घर बैठे मिलता था काम, अब दो वक्त की रोटी के लिए कर रहे जद्दोजहद
परिजनों ने अपहरण कर दुष्कर्म का लगाया आरोप