कन्नौज: मोबाइल नेटवर्क जिओ की केबिल डालते समय पास में लगे हैंडपंप की जमीन धंस गई. जमीन धंसने से खुदाई कर रहा 13 वर्षीय मजदूर करीब 25 फीट गहरे गड्ढे में दब गया. घटना के बाद मजदूरों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मजदूर को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.
बता दें कि छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में करीब 10 दिनों से मोबाइल नेटवर्क जिओ की केबिल डालने का काम चल रहा है. गुरुवार को मजदूर केबिल डालने के लिए गड्ढा खोद रहा थे. मजदूरों ने केबिल डालने के लिए करीब 8 से 9 फीट गहरा गड्ढा खोद लिया था. तभी रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से पास में लगे हैंडपंप की जमीन धंस गई.