उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल नेटवर्क की केबिल डालते समय करीब 25 फीट गहरे गड्ढे में गिरा किशोर - kannauj latest news

कन्नौज में मोबाइल नेटवर्क की केबिल डालते समय जमीन धंसने से एक किशोर मिट्टी में दब गया. घटना के बाद मजदूरों में हड़कंप मच गया.

केबिल डालते समय गड्डे में गिरा मजदूर
केबिल डालते समय गड्डे में गिरा मजदूर

By

Published : Sep 22, 2022, 5:57 PM IST

कन्नौज: मोबाइल नेटवर्क जिओ की केबिल डालते समय पास में लगे हैंडपंप की जमीन धंस गई. जमीन धंसने से खुदाई कर रहा 13 वर्षीय मजदूर करीब 25 फीट गहरे गड्ढे में दब गया. घटना के बाद मजदूरों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मजदूर को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.

बता दें कि छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में करीब 10 दिनों से मोबाइल नेटवर्क जिओ की केबिल डालने का काम चल रहा है. गुरुवार को मजदूर केबिल डालने के लिए गड्ढा खोद रहा थे. मजदूरों ने केबिल डालने के लिए करीब 8 से 9 फीट गहरा गड्ढा खोद लिया था. तभी रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से पास में लगे हैंडपंप की जमीन धंस गई.

केबिल डालते समय गड्डे में गिरा मजदूर

धमीन धंसने से मिट्टी के नीचे सीतापुर जिले के सुल्तानपुर गांव निवासी मुकेश (13 वर्षीय) पुत्र सोबरन करीब 25 फीट गहरे गड्ढे में दब गया. इससे काम कर रहे मजदूरों में चीख-पुकार मच गई. किशोर को मिट्टी में दबने की सूचना मिलने ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने जमीन में दबे किशोर को निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन गड्ढा और नीचे खिसक गया. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी में दबे मजदूर को जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया. बाहर निकालने के बाद पुलिस ने घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे पढ़ें- लखनऊ, वाराणसी समेत UP में PFI के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 8 संदिग्ध गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details