उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: तेज आंधी में गिरे पेड़, एक किशोरी की मौत, दो घायल - कन्नौज में पेड़ के नीचे दबकर किशोरी की मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के कोतवाली क्षेत्र में पेड़ गिरने से एक किशोरी की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

teenager dies and two injured due to strong storm in kannauj
कोतवाली क्षेत्र में पेड़ गिरने से एक किशोरी की मौत.

By

Published : Jun 11, 2020, 3:24 AM IST

कन्नौज:कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को देर शाम आई तेज आंधी से कई पेड़ गिर गए. इसी दौरान पेड़ के नीचे दब जाने की वजह से एक किशोरी की मौत हो गई. वहीं पेड़ गिरने से ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.


बताया जा रहा है कि, कोतवाली क्षेत्र के बेहरिन गांव निवासी रामनरेश की पुत्री अंजू (15) तेज आंधी के दौरान खेतों की ओर गई थी. उसी समय अचानक तेज आंधी से एक पेड़ उखड़कर अंजू पर जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसी गांव में पेड़ गिरने से रामगोपाल और सर्वेश राठौर गंभीर रूप से घायल हो गए.

कन्नौज: तमिलनाडु से गांव लौटा परिवार, जेवर बेचकर पेट पालने को मजबूर

घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. यहां से सर्वेश राठौर की हालत में सुधार न होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details