कन्नौज:कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को देर शाम आई तेज आंधी से कई पेड़ गिर गए. इसी दौरान पेड़ के नीचे दब जाने की वजह से एक किशोरी की मौत हो गई. वहीं पेड़ गिरने से ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि, कोतवाली क्षेत्र के बेहरिन गांव निवासी रामनरेश की पुत्री अंजू (15) तेज आंधी के दौरान खेतों की ओर गई थी. उसी समय अचानक तेज आंधी से एक पेड़ उखड़कर अंजू पर जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसी गांव में पेड़ गिरने से रामगोपाल और सर्वेश राठौर गंभीर रूप से घायल हो गए.