उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हत्या नहीं सड़क हादसे में हुई थी किशोर की मौत, सीसीटीवी से हुआ खुलासा - सड़क हादसे में युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में गायब युवक की मौत सड़क हादसे में हुई थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वहीं युवक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया था.

हत्या नहीं सड़क हादसे में हुई थी किशोर की मौत
हत्या नहीं सड़क हादसे में हुई थी किशोर की मौत

By

Published : Jul 10, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 5:04 PM IST

कन्नौज:जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर सराय घाघ मोहल्ला में दोस्तों के साथ गए किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस जांच में मामला झूठा निकला. पुलिस जांच में पता चला है कि किशोर की मौत सड़क हादसे में हुई थी. देर रात वापस घर आते समय एक डीसीएम ने स्कूटी में टक्कर मार दी थी. जिससे किशोर की मौत हो गई थी. घटना बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज
दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर सराय घाघ मोहल्ला निवासी आयुष उर्फ जय दुबे (17) पुत्र बलराम दुबे को गुरूवार को उसका दोस्त गणेश नगर मोहल्ला निवासी अंशु पुत्र हुकुम सिंह कानपुर घूमने चलने की बात कहकर घर से ले गया था. साथ में अंशु के तीन दोस्त और भी थे. गुरूवार की देर रात जय दुबे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. बेटे की मौत के बाद परिजनों ने अंशु व उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया था. पिता ने दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर भी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने अंशु को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. पुलिस की जांच में हत्या की बात झूठी निकली है. दरअसल तिर्वा क्रॉसिंग के पास जीटी रोड स्थित स्टेट बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज ने मामले की गुत्थी को सुलझा दिया है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि देर रात वापस आते समय बैंक के सामने पहुंचने पर पीछे से आ रही डीसीएम ने स्कूटी में टक्कर मार दी. सड़क पर गिरने के बाद जय को डीसीएम रौंदती हुई भाग निकली. मृतक के चाचा रंजन दुबे ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
Last Updated : Jul 10, 2021, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details