कन्नौज: जिला के तालग्राम कस्बा स्थित कालीदेवी मंदिर के निकट बने तालाब में नहाने गए चार किशोर डूब गए. चीख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने किशोरों को बाहर निकाला. आनन-फानन में एक किशोर को बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. सभी किशोर कलकत्तापुर गांव के रहने वाले है.
तालग्राम थाना क्षेत्र के कलकत्तापुर गांव निवासी प्रांशू (12) गांव के ही रहने वाले विकास (12), रिषभ (13) व अजय (10) के साथ शुक्रवार को काली देवी मंदिर के पास बने तालाब में नहाने गया था. नहाने के दौरान सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. तभी एक किशोर चीख पुकार मचाने लगा. शोरगुल सुनकर खेतों काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने डूब रहे किशोरों को तालाब से बाहर निकाला. ग्रामीणों ने प्रांशू को बेहोशी की हालत में तालाब से बाहर निकाला.
साथियों के साथ तालाब में नहाने गए एक किशोर की मौत, 3 को बचाया गया - कन्नौज में 4 किशोर तालाब में डूबे
कन्नौज में एक गांव के तालाब में नहाने गए चार युवक डूब गए. जिसमें से एक की मौत हो गई. वहीं, अन्य की तलाश की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जबकि रिषभ, अजय व विकास की हालत ठीक है. ग्रामीणों ने आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से प्रांशू को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्रांशू को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. परिजन शव को मेडिकल कॉलेज से घर ले आए. थाना प्रभारी देवेश कुमार पाल ने बताया कि तालाब में बालकों के डूबने की सूचना मिली थी. एक बालक बेहोशी की हालत में तालाब से बाहर निकाला गया था. मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Sultanpur news : एसडीआरएफ ने 20 घंटे की तलाश के बाद गाेमती नदी से निकाला युवक का शव