उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोरी को अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज - कन्नौज ताजा खबर

कन्नौज की गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की एक रहने वाली किशोरी को चार युवकों ने अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने करीब 25 दिन बाद पुलिस ने अपहरण व दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

किशोरी को अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म
किशोरी को अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म

By

Published : Dec 16, 2020, 9:28 AM IST

कन्नौज: जिले की गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की एक रहने वाली किशोरी को चार युवकों ने अगवा कर बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. किशोरी ने चारों युवकों पर कांशीराम कॉलोनी में बंधक बनाए रखने का भी आरोप लगाया है. करीब 25 दिन बाद पुलिस ने अपहरण व दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि चारों युवक किशोरी को डुडंवाबुजुर्ग गांव के बाहर बेहोशी की हालत में छोड़ गए थे. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि वह बीते 20 नवम्बर की रात घर में सो रही थी. तभी गांव के ही दो युवक अपहरण कर उसे ले गए. आरोप लगाया है कि दोनों युवकों ने उसको कार में डालकर छिबरामऊ कोतवाली स्थित कांशीराम कॉलोनी ले गए. जहां उसके दो अन्य दोस्तों भी आ गए. आरोप लगाया है कि उसको बंधक बनाकर चारों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.

गांव के बाहर फेंककर हुए फरार
पीड़िता ने बताया कि 24 नवम्बर को चारों युवक बेहोशी की हालत में डुडवांबुजुर्ग गांव के सामने फेंककर फरार हो गए. इसके बाद होश आने पर पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई.

25 दिन बाद पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि युवकों ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. कहा कि जब पुलिस से शिकायत करने पहुंचे तो उनकी फरियाद नहीं सुनी. करीब 25 दिन तक दर दर की ठोकरें खाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details