कन्नौज: देश में तेजी से बढ़ रही करोना संक्रमितों की संख्या के बावजूद लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. सरकार की गाइड लाइन के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं. जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांचने पहुंचे शिक्षकों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया.
कॉपी जांचने पहुंचे शिक्षकों ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
शहर के एसबीएस इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी जांचने के लिए शिक्षक पहुंचे. शिक्षकों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से सभी प्रकार के एहतियात बरतने के लिए व्यवस्था की गई है. जब शिक्षक पहुंचे तो कुछ थर्मल स्कैनिंग करा के अंदर पहुंचे तो कुछ ऐसे ही अंदर पहुंच गए. सोशल डिस्टेंस के पालन के लिए वहां पर बनाए गए गोले को छोड़कर शिक्षक पास-पास खड़े नजर आए. ड्यूटी लेने के चक्कर में कुछ लोग तो एक साथ खड़े हो गए, जबकि वहां बराबर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के लिए अनाउंसमेंट भी किया जा रहा था.