कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कसावा गांव के रहने वाले कक्षा नौ के छात्र पर घड़ी चोरी का आरोप लगाकर शिक्षकों ने कमरे में बंदकर उसकी जमकर पिटाई की. इससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. सोमवार रात छात्र की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के पिता ने तीन लोगों पर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कसावा गांव निवासी जहांगीर का 15 वर्षीय पुत्र दिलशान उर्फ राजा आरएस इंटर कॉलेज रामलीला मैदान मडैया में कक्षा नौ में प्रवेश के लिए 23 जुलाई 2022 को गया था. आरोप है कि दोपहर को अवकाश के वक्त अध्यापक शिव कुमार यादव ने छात्र को बुलाया और घड़ी चोरी का इल्जाम लगाते हुए कमरे में बंद कर दिया. साथी अध्यापक प्रभाकर, विवेक यादव ने कमरे में बंदकर उसे बुरी तरह से पीटा. मारपीट में छात्र को गंभीर चोटें आईं.
गंभीर हालत में परिजनों ने शाम के समय सौ शैय्या अस्पताल में उसे भर्ती कराया. हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने बीते रविवार शाम को कानपुर रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान सोमवार देर रात छात्र की मौत हो गई. शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. पिता ने बताया कि पुत्र इंटर कॉलेज में दाखिला लेने गया था. प्रभाकर, शिव कुमार और विवेक ने बेटे को बंदकर पिटाई कर दी. बताया कि शिक्षकों ने आरोप लगाया था कि बेटे ने घड़ी चोरी कर ली है. जबकि, साथ के ही छात्र ने घड़ी एक छात्रा के बैग में रख दी. इसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.