कन्नौजःजिले में गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. तिर्वा कोतवाली स्थित एक मंदिर में दर्शन के दौरान निजी स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. छात्रा ने छेड़खानी का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची एंटी रोमियो टीम ने शिक्षक को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले गई.
कन्नौज में शिक्षक ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़, गिरफ्तार - कन्नौज समाचार
कन्नौज जिले में एक निजी स्कूल के शिक्षक ने मंदिर में किशोरी के साथ छेड़छाड़ की. किशोरी ने छेड़खानी का विरोध करते हुए मंदिर परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर थाने ले गई. पुलिस आरोपी शिक्षक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
भाई के साथ मंदिर दर्शन को गई थी किशोरी
तिर्वा कोतवाली के एक कस्बा की रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा बृहस्पतिवार को अपने भाई के साथ सिद्धपीठ मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर दर्शन करने गई थी. आरोप है कि निजी स्कूल में पढ़ाने वाला एक 30 वर्षीय शिक्षक छात्रा के पीछे खड़ा था. लाइन में खड़े शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. इस पर छात्रा ने अपने भाई को शिक्षक की करतूत के बारे में बताया. इसके बाद भाई-बहन ने मंदिर परिसर में ही हंगामा शुरू कर दिया.
कई दिनों से पीछा कर रहा था शिक्षक
छात्रा ने आरोप लगाया है कि शिक्षक पिछले कई दिनों से उसका पीछा कर रहा है. छेड़खानी की जानकारी मिलते ही मंदिर में तैनात एंटी रोमियो टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई. मामले की जानकारी होते ही किशोरी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की है. कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.