उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन के अभाव में शिक्षक ने तोड़ा दम, मरने से पहले फोन पर कही ये बात

कन्नौज के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संक्रमित शिक्षक की रविवार को मौत हो गई. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. अस्पताल में ऑक्सीजन के अभाव से उनकी मौत हो गई. शिक्षक ने मरने से पहले अपने परिजनों को कॉल कर अस्पताल में अव्यवस्थाओं के बारे जानकारी दी थी. शिक्षक की मौत के बाद उनका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

शिक्षक की फाइल फोटो
शिक्षक की फाइल फोटो

By

Published : Apr 26, 2021, 1:05 PM IST

कन्नौज :कोरोना महामारी के प्रकोप से स्वास्थ्य विभाग मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया नहीं करा पा रहा है. मेडिकल कॉलेज कन्नौज में रविवार को ऑक्सीजन के अभाव में कोरोना संक्रमित शिक्षक ने दम तोड़ दिया. शिक्षक ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने के बाद मौत से पहले परिजनों को फोन कर अव्यवस्थाओं के बारे जानकारी दी थी. शिक्षक की मौत के बाद बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल ऑडियो में शिक्षक खुद बता रहा है कि 'भर्ती हुए आधा घंटा हो गया है. भर्ती कर कोविड वार्ड के बेड पर डाल दिया है. अभी ऑक्सीजन तक नहीं लगाई गई है....' यह शिक्षक के अंतिम शब्द थे. इसके बाद शिक्षक ने ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया.

क्या है पूरा मामला ?

कन्नौज शहर के बड़ा बाजार मोहल्ला निवासी आशीष मिश्रा उर्फ पिंकू (40 वर्ष) पुलिस लाइन रोड स्थित रोटरी शिक्षा सदन विद्यालय में उप प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे. शनिवार की शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजन शिक्षक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में जांच के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद परिजन उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती कराकर घर कपड़े लेने के लिए चले आए.

इसे भी पढ़ें-हमीरपुर में 24 घंटे में मिले 127 पॉजिटिव, 6 की मौत

कोविड वार्ड में नहीं मिला मरीज को इलाज

शिक्षक को कोविड वार्ड में भर्ती करने बाद भी जब इलाज शुरू नहीं हुआ, तो उन्होंने परिजनों को फोन कर इलाज न मिलने की जानकारी दी. फोन कर बताया कि उनकी सांसे तेज चल रही हैं. आधा घंटा बीत चुका है लेकिन अभी तक न तो इलाज शुरू किया गया है, न ही ऑक्सीजन लगाई गई है, और न ही वार्ड में कोई वार्ड ब्वॉय मौजूद है. जल्दी किसी को फोन कर इलाज की व्यवस्था करवाया जाए. फोन पर इतना सुनते ही परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए, लेकिन गेट के बाहर काफी देर इंतजार के बाद अस्पताल प्रशासन ने बताया कि आशीष मिश्रा का निधन हो गया है. मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने मेडिकल कॉलेज पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. मामले में जिम्मेदार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें-झारखंड से ऑक्सीजन टैंकर की दूसरी खेप पहुंची लखनऊ

फोन कर इलाज के लिए लगाई थी गुहार

वार्ड में भर्ती होने के बाद आशीष मिश्रा ने परिजनों को फोन कर इलाज तुरंत मुहैया कराने की बात कही थी. शिक्षक की मौत के बाद बातचीत का ऑडियो परिजनों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसमें शिक्षक ने परिजनों को फोन कर बताया था कि वार्ड में कोई भी नर्स या वार्ड ब्वॉय नहीं है. कोई हाल तक पूछने नहीं आ रहा है. आधा घंटा बीत चुका है अभी तक ऑक्सीजन तक नहीं लगाई गई है. जल्दी किसी को बोलकर ऑक्सीजन की व्यवस्था करा दीजिए. इतना कहने के बाद शिक्षक ने ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details