कन्नौज :सौरिख थाना क्षेत्र की रहने वाली एक शिक्षिका ने ब्लॉक संसाधन केंद्र में संविदा पद पर कार्य करने वाले युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. साथ ही ब्लैकमेल कर लाखों रुपए हड़पने और खाता पर लोन कराने का भी आरोप लगाया है. युवक की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर शिक्षिका ने परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत एसपी से की. वहीं एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि ब्लॉक संसाधन केंद्र में संविदा पद पर नौकरी कर रहे सागर मिश्रा उसे बहला फुसलाकर कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. शिक्षिका ने बताया कि दुष्कर्म की शिकायत करने की बात कहने पर युवक ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.