उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षिका ने युवक पर लगाया दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आरोप

कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में एक शिक्षिका ने ब्लॉक संसाधन केंद्र में संविदा पद पर कार्यरत युवक पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. वहीं एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.

शिक्षिका ने युवक पर लगाया दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आरोप.
शिक्षिका ने युवक पर लगाया दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आरोप.

By

Published : Feb 2, 2021, 12:25 PM IST

कन्नौज :सौरिख थाना क्षेत्र की रहने वाली एक शिक्षिका ने ब्लॉक संसाधन केंद्र में संविदा पद पर कार्य करने वाले युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. साथ ही ब्लैकमेल कर लाखों रुपए हड़पने और खाता पर लोन कराने का भी आरोप लगाया है. युवक की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर शिक्षिका ने परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत एसपी से की. वहीं एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि ब्लॉक संसाधन केंद्र में संविदा पद पर नौकरी कर रहे सागर मिश्रा उसे बहला फुसलाकर कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. शिक्षिका ने बताया कि दुष्कर्म की शिकायत करने की बात कहने पर युवक ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

आरोपी युवक ने करा लिया आठ लाख का लोन
पीड़ित शिक्षिका ने आरोप लगाया कि आरोपी सागर मिश्रा बदनाम करने की बात कहकर ब्लैकमेल करने लगा. युवक ने खाते से करीब ढाई लाख रुपए भी निकाल लिए. साथ ही उसके खाते पर आठ लाख रुपए का लोन भी करा लिया. विरोध करने पर मारपीट और बदनाम करने की धमकी देने लगा. युवक की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने परिजनों को आपबीती सुनाई.

एसपी के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मामले की जानकारी होने के बाद आनन-फानन में परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी प्रशांत वर्मा से न्याय की गुहार लगाई. एसपी के आदेश पर सौरिख थाना में आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के साथ ही आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details