उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टप्पेबाजों ने सहानुभूति जताकर महिला से लाखों रुपये के जेवर लूटे - jewelry of woman looted in kannauj

कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को टप्पेबाजों में एक महिला से लाखों रुपये के गहने लूट लिए. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

टप्पेबाजों ने सहानुभूति जताकर महिला के जेवर उड़ाए
टप्पेबाजों ने सहानुभूति जताकर महिला के जेवर उड़ाए

By

Published : Sep 21, 2021, 5:11 PM IST

कन्नौज : जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंर्तगत सब्जी मंडी के पास मंगलवार को टप्पेबाजों ने एक महिला से लाखों रुपये के जेवर लूट लिए. पीड़ित महिला ने बताया कि, वह सब्जी मंडी में फल खरीद रही थी. जब महिला फल खरीदकर कुछ आगे बड़ी, तो एक टप्पेबाज ने महिला को रोककर सहानुभूति दिखाई.

टप्पेबाज ने महिला से कहा कि इस इलाके का माहौल अच्छा नहीं है, इसलिए वह अपने कीमती जेवर उतारकर एक थैली में सुरक्षित रख ले. टप्पेवाज की बातों में आकर महिला ने सोने की 3 अंगूठी, कुंडल और चैन उतारकर एक पोटली में रख दिए. जिसके बाद टप्पेबाजों ने मौका पाकर जेवर की पोटली पार कर दी और दूसरी पोटली महिला को थमा दी. घर पहुंचने पर जब महिला ने पोटली खोलकर देखी तो उनके होश उड़ गए.

महिला को पोटली में जेवर की जगह पत्थर रखे हुए मिले. ठगी की जानकारी होने पर महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बता दें, कि बरेली जिले की निवासी उर्मिला कन्नौज जिले में अपने भाई के घर सरायमीरा आई थी.

मंगलवार को उर्मिला अपने भतीजे के घर जा रही थी. रास्ते में सब्जी मंडी के पास वह फल खरीदने लगी. उसी समय एक व्यक्ति ने महिला से टप्पेबाजी कर ली. फिलहाल पुलिस घटना का खुलासा करने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है.

इसे पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला: CBI जांच को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल हुई पत्र याचिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details