कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के गोवा गांव के पास 185 किलोमीटर पर चालक को झपकी आने से एलपीजी गैस से भरा टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया. गैस रिसाव होने की आशंका के चलते यातायात रोक दिया गया. इससे एक्सप्रेस वे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. मामले की भनक लगते ही यूपीडा और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने आनन फानन में राहत बचाव कार्य शुरू किया. एक्सप्रेस वे से टैंकर हटने के बाद यातायात शुरू हो सका. गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया. बताया जा रहा है कि टैंकर मथुरा से लखनऊ की ओर जा रहा था.
kannauj News: चालक को झपकी आने से एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा, बड़ा हादसा टला - latest news of kannauj
कन्नौज में उस वक्त बड़ा हादसा तल गया. जब एलपीजी गैस से भरे टैंकर के चालक को झपकी आ गई. इस कारण डिवाइडर से टैंकर टकराकर पलट गया. हादसे में कोई जान माल का खतरा नहीं हुआ. लेकिन गैस रिसाव की आशंका को देखते हुए एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया.
यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि मथुरा से एक टैंकर एलपीजी गैस भरकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर लखनऊ की जा रहा था. बुधवार की रात करीब ढाई बजे के आसपास टैंकर तालग्राम थाना क्षेत्र के गोवा के निकट 185 किलोमीटर पर पहुंचा. तभी चालक विनोद को झपकी आने की वजह से टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया. हादसे में चालक भी घायल हो गया.
ओम प्रकाश ने कहा कि रात भर टैंकर दुर्घटनाग्रस्त पड़ा रहा. गुरुवार की सुबह एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटने की सूचना से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही यूपीडा टीम और तालग्राम थाना को दी गई. इसके बाद टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने टैंकर से गैस रिसाव होने के खतरे को देखते हुए दोनों ओर का यातायात रोक दिया गया. जिस कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. टीम ने आनन-फानन में राहत बचाव कार्य शुरू किया. यूपीडा टीम ने तीन क्रेनों की मदद से टैंकर को एक्सप्रेस वे से हटवाया. जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका. गनीमत रही कि हादसे के वक्त गैस का रिसाव नहीं हुआ. बड़ा हादसा होने से टल गया.
यह भी पढ़ें-Lucknow News : फायर विभाग को मिले आधुनिक उपकरण, ये मिलेगा फायदा