कन्नौज :जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इसमें जिले की सदर सीट से अनिल दोहरे, तिर्वा सीट से अनिल पाल व छिबरामऊ सीट से अरविंद यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. कन्नौज जिले की छिबरामऊ विधानसभा सीट का प्रत्याशी घोषित होने के बाद राजनीतिक उधल-पुथल शुरू हो गई है.
कन्नौज की छिबरामऊ सीट से मजबूत दावेदार माने जाने वाले सपा नेता ताहिर हुसैन सिद्दीकी को सपा ने साइड लाइन कर दिया है. टिकट न मिलने के बाद सपा नेता ताहिर हुसैन सिद्दीकी ने बगावत शुरू कर दी है.
टिकट न मिलने से नाराज सपा नेता ताहिर हुसैन सिद्दीकी ने दिखाए बगावती तेवर टिकट न मिलने से नाराज ताहिर हुसैन ने मंगलवार को हजारों समर्थकों को बुलाकर बैठक की. बैठक के दौरान सपा नेता ताहिर हुसैन ने निर्दलीय से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. हालांकि उन्होंने अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया है. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जनता जिस पार्टी व क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कहेगी, वह उस स्थान से चुनाव लड़ेंगे.
ताहिर हुसैन सिद्दीकी ने आज हजारों समर्थकों को बुलाकर अपनी ताकत का ऐहसास कराया. इस दौरान उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर धोखा देने का आरोप लगाया. ताहिर हुसैन ने कहा कि सपा ने मुसलमानों और उनके साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि सपा ने उन्हें आखिरी समय तक टिकट देने का आश्वासन दिया और चुनाव से ठीक पहले टिकट न देकर धोखाेबाजी की है. उनका कहना है कि वह समर्थकों की राय लेकर तय करेंगे कि किस पार्टी से चुनाव लड़ना है.
कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
यूपी में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमण को रोकने के लिए यूपी सरकार ने गाइलाइन भी जारी की है. वहीं दूसरी तरफ यूपी में आचार संहिता लागू है. ऐसे माहौल में सपा नेता ताहिर हुसैन सिद्दीकी ने अपने आवास पर हजारों समर्थकों की भीड़ इकट्ठा की. इस दौरान किसी भी व्यक्ति ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया. सपा नेता के आवास पर खुलेआम आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गईं.
इसे पढ़ें- पूर्व राज्य मंत्री बोले - 'अगर किसी कार्यकर्ता पर दबाव बनाया तो उंगली नहीं, काट देंगें पूरा हाथ'